हरारे। शुभमन गिल के अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले शतक और अंतिम दो ओवरों में पासापलट गेंदबाजी की बदौलत भारत ने मेजबान जिम्बाब्वे को तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज के तीसरे मैच में सोमवार को 13 रन से हरा दिया। भारत ने सीरीज 3-0 से जीती। हालांकि सिकंदर रजा के शानदार शतक की बदौलत जिम्बाब्वे जीत की दहलीज पर पहुंच गया था, लेकिन शार्दूल ठाकुर ने रजा को आउट कर जीत को जिम्बाब्वे से दूर कर दिया। भारत के 289 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम तीन गेंदें शेष रहते 276 रन पर आउट हो गई। भारत के लिए आवेश खान ने तीन और दीपक चाहर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए।

सिकंदर रजा की बेहतरीन पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने 290 रन के लक्ष्य का बेहतरीन तरीके से पीछा किया। भारतीय गेंदबाज खासकर अंतिम ओवरों में काफी दिशाहीन हो गए थे। इसका फायदा रजा ने बखूबी उठाया। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने हालांकि किफायती गेंदबाजी की, लेकिन दीपक चाहर, आवेश खान खासा महंगे साबित हुए। चाहर ने दो विकेट लिए पर 10 ओवरों में 75 रन भी दे दिए। आवेश ने 9.3 ओवरों में 66 और शार्दूल ठाकुर ने नौ ओवर में 55 रन दिये।
रजा ने अपना शतक 87 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने भारत के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर भी बनाया। रजा ने ब्रैड इवांस के साथ आठवें विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी कर जिम्बाब्वे को जीत की सुगंध दे दी थी। इवांस को आवेश खान ने 28 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा किया। आखिरकार सिकंदर राजा की पारी का अंत 39वें ओवर में हुआ। शार्दूल ठाकुर की गेंद पर गिल ने लांग ऑन पर उनका असाधारण कैच पकड़ा। रजा ने 94 गेंदों पर 115 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
इसके पहले शुभमन गिल के पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 289 रन का स्कोर खड़ा किया। गिल ने इशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। गिल ने 130 रन बनाए। भारत के पास जिम्बाब्वे में पहली बार 300 से ज्यादा रन बनाने का मौका था, लेकिन टीम इससे पीछे रह गई। जिम्बाबवे के लिए ब्रैड इवांस ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच विकेट हासिल किए।
इसके पहले गिल ने अपना शतक 82 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से पूरा किया। सीरीज में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता और पहली बार पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एशिया कप से पहले राहुल के लिए बल्लेबाजी का अभ्यास करने का यह अंतिम मौका रहा। दूसरे मैच में वह ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिके थे। आज उन्होंने 46 गेंदें खेलीं और एक चौका तथा एक छक्का लगाया। उन्होंने 30 रन भी बनाए, लेकिन टी-20 मैचों के लिहाज से यह आदर्श पारी नहीं रही। एशिया कप टी-20 प्रारूप में खेला जाना है। शिखर धवन ने भी 68 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 40 रन बनाए। भारत का दूसरा विकेट 21वें ओवर में 84 रन पर गिरा। यानी इस समय तक भारतीय टीम का रन औसत प्रति ओवर चार रन का ही था।
दो विकेट गिरने के बाद गिल और किशन ने पारी को बढ़ाया। इन दोनों ने न सिर्फ रन औसत बढ़ाया, बल्कि जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के हाथ से हावी होने का मौका भी छीना। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अगले 21 ओवरों में 140 रन जोड़े। इस दौरान इशान किशन ने अपना अर्धशतक 61 गेंदों पर छह चौकों की मदद से पूरा किया। वह 50 रन के निजी स्कोर पर रनआउट हो गए। दीपक हुड्डा और संजू सैमसन भी जल्दी जल्दी आउट हो गए। सैमसन ने दो बेहतरीन छक्के जड़े, लेकिन तीसरे प्रयास में वह कैच दे बैठे। अक्षर पटेल भी एक रन बनाकर आउट हो गए।
गिल ने शतक पूरा करने के बाद काफी तेज बल्लेबाजी की। उन्होंने एक छक्का भी जड़ा। 50वें ओवर की पहली गेंद पर वह एक और छक्का लगाने के प्रयास में ब्रैड इवांस की गेंद पर कैच हो गए। गिल ने 97 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्के की मदद से 130 रन बनाए।