चट्टोग्राम। शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के शतकों की बदौलत भारत ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 258 के स्कोर पर घोषित कर दी। इस तरह बांग्लादेश को अब जीतने के लिए 513 रन बनाने की जरूरत है। गिल का यह पहला और पुजारा का 19वां टेस्ट शतक रहा। गिल और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी हुई। पुजारा ने इसके बाद विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए अविजित साझेदारी में 75 रन जोड़े। पुजारा 113 चौकों की मदद से 102 और कोहली 19 रन बनाकर अविजित रहे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए।

बांग्लादेशी ओपनरों जाकिर हसन और नजमुल हसन शांतो ने दूसरी पारी की ठोस शुरुआत की। इन दोनों ने एक-दो रन लेने का कोई मौका नहीं गंवाया। साथ ही कमजोर गेंदों पर चौके भी जड़े। अभी दो दिन का खेल बचा है और ये दोनों बल्लेबाज बांग्लादेश को मजबूत शुरुआत देते हैं तो मैच काफी रोमांचक हो सकता है। दिन का खेल समाप्त होने के समय शांतो 22 और हसन 19 रन बनाकर क्रीज पर थे।
चाय के बाद गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक पूरा किया। गिल का यह 12वां टेस्ट मैच है। उन्होंने पारी के 48वें ओवर में मेहदी हसन की गेंद पर लांग ऑन पर चौका जड़कर यह उपलब्धि हासिल की। हालांकि वह 110 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के जड़े। गिल के आउट होने के बाद पुजारा ने अचानक गियर बदला औऱ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्हें पैवेलियन की तरफ से पारी घोषित दोने का इशारा मिल गया था। पुजारा का शतक पूरा होते ही केएल राहुल ने पारी की समाप्ति की घोषणा कर दी। पुजारा का यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक रहा।
लंच के बाद भारत का पहला विकेट गिरा। राहुल ने खालिद की शॉर्ट गेंद को पुल किया, लेकिन डीप स्क्वायरलेग पर ताइजुल इस्लाम ने बाईं ओर दौड़ते हुए अच्छा कैच पकड़ा। राहुल ने 23 रन बनाए। भारत का पहला विकेट 70 रन पर गिरा। शुभमन गिल ने इसके बाद टेस्ट करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया।
कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल ने काफी संभलकर दूसरी पारी की शुरुआत की। बांग्लादेश को बड़ा झटका यह लगा कि उसके तेज गेंदबाज इबादत हुसैन चोट के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी करने नहीं आये। एक छोर से तेज गेंदबाज खालिद अहमद के साथ बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम में गेंदबाजी की शुरुआत की। नई गेंद भी काफी स्पिन ले रही थी। इससे लगता है कि चौथी पारी में भारतीय स्पिनर बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए खासा सिरदर्द साबित होंगे। लंच के समय राहुल तीन चौकों की मदद से 20 और गिल 15 रन बनाकर क्रीज पर थे।
बांग्लादेश ने अपने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। उसके शेष दो विकेट 17 रन और जोड़कर 150 के स्कोर पर समाप्त आउट। कुलदीप यादव ने इबादत हुसैन को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश का नवां विकेट गिराया। यह कुलदीप का इस पारी में पांचवां विकेट रहे। कुलदीप ने करियर बेस्ट गेंदबाजी करते हुए पारी में 40 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने आठ टेस्ट मैचों में तीसरी बार पारी में पांच विकेट लिये हैं। अक्षर पटेल 150 के स्कोर पर मेहदी हसन को स्टम्प आउट कर बांग्लादेश की पारी समाप्त कर दी। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 254 रन की बढ़त हासिल हो गई।