मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने वॉशिंगटन सुंदर को टीम के प्रमुख ऑलराउंडरों में एक बताया है। शास्त्री ने कहा कि सुंदर मुश्किल समय में टीम के काफी काम आ सकते हैं।
सुंदर ने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए मौजूदा आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यह दीगर है कि उनकी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। शास्त्री ने कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को आखिरी लीग मुकाबले में हैदराबाद की टीम 96 रन पर पांच विकेट खो चुकी थी। तब सुंदर ने 19 गेंदों पर 25 रन बनाकर टीम को 154 रन तक पहुचने में मदद की। सुंदर ने इस पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया था।
शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा कि सुंदर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में उपयोगी ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि सुंदर एक मुकाम हासिल करेंगे। शास्त्री ने कहा कि फिलहाल भारतीय टीम के पास रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर हैं, लेकिन सुंदर इनसे कम नहीं हैं। मुझे लगता है कि सुंदर क्रिकेट के प्रति काफी गंभीर है। वह अभी महज 22 साल का है और उसे काफी कुछ सीखना भी है। जैसा खेल वह खेल रहा है, मुझे लगता है कि क्रिकेट के सभी प्रारूपों में उसे मौका मिलना चाहिए।