लंदन। कोरोना त्रासदी के बाद क्रिकेट अब पूरी दुनिया में एक बार फिर जोरशोर से पुराने अंदाज में शुरू हो चुका है। स्टेडियम दर्शकों से भरने लगे हैं। इस बीच कोविड संक्रमण का खतरा भी लगातार बना हुआ है।
पिछले साल इंग्लैंड में खेली गई सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच भारतीय टीम के कई सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के चलते स्थगित कर दिया गया था। यह टेस्ट अब एक से पांच जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। भारत फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है।
इस टेस्ट के लिए टीम की रवानगी से पहले प्रमुख ऑलराउंडर रविचंद्र अश्विन कोरोना पॉजिटिव बाए गए थे। इसके चलते वह टीम के साथ इंग्लैंड नहीं जा सके। अब यह खबर आई है कि पिछले सप्ताह टीम के इंग्लैंड पहुंचने के बाद विराट कोहली भी कोरोना प़ॉजिटिव थे। वह मॉलदीव से छुट्टियां मनाकर लौटे थे।
पिछले दौरे पर टीम के कप्तान रहे विराट कोहली ने चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 31.14 के औसत से 218 रन बनाए थे। इसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि कोहली उस दौर में रन बनाने के लिए जूझ रहे थे। यह सिलसिले हाल में समाप्त हुए आईपीएल तक जारी रहा।
भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट मैच से पहले 24 जून से लंकाशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। इस मैच को भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ काफी गंभीरता से ले रहे थे। अब कोहली के संक्रमण की खबर के बाद संभवतः इस मैच को उतनी गंभीरता से नहीं लिया जाएगा।
टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैच सात, नौ और 10 जुलाई को खेलेगी। इसके बाद 12,13, और 17 जुलाई को तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।
Three matches will be played in the T20I series. The first T20I will be held on July 7. The second and third T20Is are scheduled for June 9 and 10, respectively. The ODI series between India and England will consist of three games. The three one-day internationals will be played on July 12, 14, and 17, respectively.