पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ इन दिनों क्रिकेट मैचों की संख्या से काफी चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि हम दर्शकों को क्रिकेट का ओवरडोज पिलाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि इसपर नियंत्रण नहीं किया गया, जो जल्दी ही लोगों की दिलचस्पी इस शानदार खेल से खत्म हो जाएगा।
स्टीव वॉ ने एक शो में कहा कि एक दर्शक के लिए इतना अधिक क्रिकेट देखना अब मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली। उम्मीद थी कि स्टेडियम दर्शकों सेभरे रहेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मुझे इसकी वजह यही लगती है कि दर्शक अब ज्यादा क्रिकेट देखकर ऊबने लगे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में अगले कुछ दिनों में काफी क्रिकेट खेला जाना है। फिलहाल दो टेस्ट मैचों की सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी। इसके बाद दिसम्बर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आएगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को फरवरी-मार्च में चार टेस्ट और तीन एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने भारत जाना है।
वॉ ने कहा कि द्विपक्षीय सीरीज के अलावा टी-20 लीग मैचों की झड़ी भी लगने वाली है। इनमें बीबीएल, आईपीएल और अब दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने जा रही टी-20 लीग भी शामिल है। मार्च के अंत में शुरू होने वाली आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे। स्टीव ने कहा कि अगले साल नवंबर-दिसम्बर में भारत में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप के पहले काफी क्रिकेट खेला जाना है।