दुबई। पहला महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में खेला जायेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार को इसके सम्पूर्ण कार्यक्रम की घोषणा की। भारत का पहला मैच 16 जनवरी को बेनोनी में यूएई के खिलाफ होगा।
आईसीसी के मुताबिक इस बहुदेशीय प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और 15 दिनों में कुल 41 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता की शुरुआत अगले साल 14 जनवरी को होगी और इसका फाइनल मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा। 30 जनवरी का दिन फाइनल मैच के लिए रिजर्व रखा गया है। टूर्नामेंट के सभी मैच बेनोनी और पोचेस्ट्रूम में खेले जाएंगे। कार्यक्रम के मुताबिक प्रतियोगिता शुरू होने से पहले नौ से 11 जनवरी के बीच 11 अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे। ये मैच जोहांसबर्ग और श्वेन में होंगे। इन्हीं मैदानों पर पुरुषों का अंडर-19 टी-20 विश्व कप भी खेला गया था।
प्रतियोगिता में हर ग्रुप से तीन शीर्ष टीमें सुपर सिक्स में प्रवेश करेंगी। यह लीग आधार पर खेला जाएगा। ग्रुप ए की टीमें ग्रुप डी और ग्रुप बी की टीमें ग्रुप सी की टीमों के विरुद्ध खेलेंगी। सुपर सिक्स दौर 20 जनवरी से शुरु होगा। सेमीफाइनल मैच 27 जनवरी को खेले जाएंगे।
इस प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाइंग दौर की शुरुआत इस साल जून में हुई थी। मुख्य प्रतियोगिता में आईसीसी के 11 पूर्णकालिक सदस्य दोशों के अलावा पांच एसोसिएट सदस्य देशों की टीमें खेलेंगी। इन टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, श्रीलंका और यूएसए, ग्रुप बी में इंग्लैंड, पाकिस्तान, रवांडा और जिम्बाब्वे, ग्रुप सी में इंडोनेशिया, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज तथा ग्रुप डी में भारत, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और यूएई को रखा गया है।
फोटो- सौजन्य गूगल