नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में विशुद्ध विकेटकीपर-बल्लेबाज कई हुए हैं, लेकिन एक समय में एक ही ऐसा खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में दावा ठोक पाता था। आज हालात बदले हैं। अबतक चार विकेटकीपर-बल्लेबाज मौजूदा भारतीय टीमों में तो शामिल हैं ही, पांचवें ने भी दस्तक दे दी है।

भारतीय क्रिकेट में हम पीढ़ियों से जिन विकेटकीपर-बल्लेबाजों के नाम सुनते आए हैं, उनमें माधव मंत्री, विजय मांजरेकर, नरेन तम्हाणे, बुधि कुंदरन, फारुख इंजीनियर, सैयद किरमानी, भरत रेड्डी, सदानंद विश्वनाथ, चंद्रकांत पंडित किरण मोरे, नयन मोंगिया, पार्थिव पटेल, महेंद्र सिंह धौनी, ऋद्धिमान साहा के नाम प्रमुख हैं। वैसे अबतक भारतीय टेस्ट और एक दिनी टीमों की बात की जाय तो करीब 37 विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में खेल चुके हैं। यह दीगर है कि ज्यादातर इनमें से एक ही राष्ट्रीय टीम में शामिल रहा है। आज चार विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, ऋषभ पंत, इशान किशन एक साथ राष्ट्रीय टीम में हैं और सभी दावेदार भी हैं। इनमें अब एक नाम आंध्र प्रदेश की ओर से खेलने वाले श्रीकर भरत का भी शामिल हो गया है।
इनमें से केएल राहुल कामचलाऊ विकेटकीपर के रूप में कहे जा सकते हैं, लेकिन विकेटकीपिंग में उनकी भूमिका वैसी ही है, जैसी किसी समय मौजूदा राष्ट्रीय कोच राहुल द्रविड़ की थी। जरूरत पड़ने पर केएल किसी भी मंझे हुए विकेटकीपर का दायित्व निभा सकते हैं।
अब इनमें से बाकी चार की तुलना की जाय तो घरेलू क्रिकेट में इन चारों का प्रदर्शन विकेट के आगे और पीछे काफी अच्छा रहा है। यह दीगर है कि भरत को अबतक राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिल सका। केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रीकर भरत तीनों ने ही प्रथम श्रेणी मैचों में तिहरा शतक जमाया है। प्रस्तुत है इनके प्रथम श्रेणी मैचों का लेखाजोखा।
दिनेश कार्तिक
घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलने वाले कार्तिक ने 167 प्रथम श्रेणी मैचों में 9620 रन बनाए हैं। इनमें 28 शतक शामिल हैं। कार्तिक का सर्वोच्च स्कोर 213 रन है। इसके अलावा उन्होंने विकेट के पीछे 387 कैच पकड़े और 45 स्टंपिंक की है।
श्रीकर भरत
आंध्र प्रदेश के श्रीकर भरत ने अबतक कुल 69 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने कुल 3909 रन बनाए हैं। उन्होंने आठ शतक भी लगाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 308 रन है। विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने 232 कैच पकड़े हैं और 27 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है।
केएल राहुल
घरेलू क्रिकेट में राहुल ने कर्नाटक के लिए 86 मैच खेले हैं। इसमें उनका कुल स्कोर 6444 रन है। इनमे उन्होंने 17 शतक ठोके हैं और उनका अधिकतम व्यक्तिगत स्कोर 337 रन है।
ऋषभ पंत
दिल्ली के लिए खेलने वाले पंत ने 54 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने नौ शतकों के साथ 3772 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 308 रन है। विकेट के पीछे उन्होंने 177 कैच पकड़े हैं और 18 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है।
इशान किशन
झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट में इशान किशन ने 46 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने कुल 2805 रन स्कोर किये हैं। इशान का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 273 रन है। इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए 96 कैच पकड़े और 11 स्टंपिंग की है।
फोटो- सौजन्य गूगल