दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक ऑस्ट्रेलिया में अगले सप्ताह शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के खास पलों को संजोकर रख सकेंगे। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने “वर्ल्ड फर्स्ट फॉर स्पोर्ट” लांच किया है।
क्रिकेट मैचों के दौरान इन खास पलों (Crictos) को विश्व कप के हर मैच से फैनक्रेज तैयार करेगी। ये खास पर प्रतिदिन Crictos.com पर उपलब्ध होंगे। क्रिकेट प्रशंसक अपने मनचाहे पलों को यहां से हासिल कर सकते हैं।
दरअसल यह एक आधिकारिक तौर पर लाइसेंसशुदा डिजिटल संग्रहालय होगा, जहां से क्रिकेट प्रशंसक अपने पसंदीदा पलों के वीडियो खरीदकर अपना कलेक्शन तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा विश्व कप के टिकटधारी प्रशंसकों को क्रिक्टोस पैक गिफ्ट किए जाएंगे, जिससे वे विश्व कप का भरपूर तरीके से लुत्फ उठा सकें।
आईसीसी के हेड ऑफ डिजिटल फिन ब्रैडशॉ ने बताया कि विश्व कप के अपने संग्रहों को क्रिकेट प्रशंसक अपने मित्रों के साथ शेयर करके गेम खेल सकते हैं और इनाम भी हासिल कर सकते हैं। ब्रैडशॉ ने कहा कि हम आईसीसी के आधिकारिक डिजिटल संग्रह कार्यक्रम के जरिए फैनक्रेज के साथ “वर्ल्ड फर्स्ट फॉर स्पोर्ट” लांच करके काफी रोमांचित हैं। ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस विश्व कप के बड़े और यादगार पलों को क्रिक्टोज पर उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि प्रशंसक वहां से इन्हें खरीद सकें।
फैनक्रेज के सीईओ अंशुम भांबरी ने कहा कि हम “अभी देखो-अभी खरीदो” योजना लाकर काफी बेहतर अनुभव हासिल करने जा रहे हैं। इसके अलावा हम क्रिकेट प्रशंसकों के लिए “आई वॉज देयर” लांच कर रहे हैं, जिसमें टिकट लेने वाले दर्शकों को क्रिक्टोज पैक गिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास आगामी विश्व कप के दौरान प्रशंसकों के लिए और भी कई बेहतरीन अनुभव हैं।