ब्रिसबेन। टी-20 विश्व कप से पूर्व पहले अभ्यास में भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हरा दिया। दिलचस्प यह रहा कि इस मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं रहे मोहम्मद शमी को अंतिम ओवर में गेंदबाजी दी गई। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 11 रन बनाने थे। शमी ने इस ओवर की पहली दो गेंदों पर चार रन दिए और अगली चार गेंदों पर चार विकेट गिरे। इनमें तीन शमी के खाते में गए और एक रन आउट था। भारत के 186 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 180 रन बना सकी।
केएल राहुल ने 33 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाए। सूर्यकुमार 33 गेंद पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा 15, विराट कोहली 19 और दिनेश कार्तिक ने अविजित 20 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन ने 30 रन देकर चार विकेट लिए। सूर्यकुमार आज अपने वे शॉट लगाने में चूकते दिखे, जिनमें उन्हें महारत हासिल है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श और फिंच ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवरों में 64 रन जोड़े। मार्श चार चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ ने 11 और ग्लेन मैक्सवेल ने 23 रन बनाए। टीम को जीत की ओर ले जा रहे फिंच को हर्षल पटेल ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया। हर्षल ने धीमी गति की गेंद यॉर्कर लेंग्थ पर डाली थी। फिंच ने 54 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे। इसी ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने शॉर्ट मिडविकेट से सीधे थ्रो पर टिम डेविड को रन आउट कर दिया। मोहम्मद शमी हालांकि अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे, फिर भी उन्हें अंतिम ओवर करने का मौके दिया गया।
कोहली ने लिया शानदार कैच
ऑस्ट्रेलिया को चार गेंदों पर सात रन बनाने थे शमी की गेंद पर पैट कमिंस ने लांग ऑन से छक्का लगाने की कोशिश की। विराट कोहली ने थोड़ी दौड़ लगाई और ठीक सीमा रेखा पर एक हाथ से अद्भुत कैच पकड़कर कमिंस को निराश कर दिया। इसके बाद कार्तिक और शमी ने विकेटकीपर आगर को रन आउट कर दिया। पांचवीं गेंद पर शमी ने खूबसूरत यॉर्कर पर जॉस इंग्लिस को बोल्ड कर दिया। यही हाल अंतिम गेंद पर केन रिचर्डसन का भी हुआ।
गेंद रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयास नहीं हुए
मैच के दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने गेंद रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयास नहीं किए। अभ्यास मैच में डाइव लगाकर खिलाड़ी चोटिल होने का जोखिम नहीं उठा रहे थे।
चोट लगने के बाद मैक्सवेल ने पहना हेलमेट
ग्लेन मैक्सवेल को शून्य के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था, जब युज्वेंद्रा चहल की गेंद पर विकेटकीपर कार्तिक उनका कैच नहीं पकड़ पाए। 13वें ओवर में चहल की गेंद को रिवर्स स्वीप करने गए मैक्सवेल कनपटी के पास चोट खा बैठे। वह बिना हेलमेट लगाए बल्लेबाजी कर रहे थे। गेंद उनके बल्ले के किनारे से लगकर उछली और कनपटी पर जा लगी। इसके बाद मैक्सवेल ने हेलमेट मंगाकर पहना। इस ओवर में उन्होंने तीन चौके जड़े। 15वें ओवर में चहल अपनी ही गेंद पर मैक्सवेल का आसान कैच नहीं पकड़ सके। आखिरकार भुवनेश्वर कुमार ने मैक्सवेल को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच कराया।
अश्विन से तमिल में बात करते रहे दिनेश कार्तिक
भारतीय फील्डिंग के दौरान जब रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे, तब विकेट के पीछे खड़े दिनेश कार्तिक उनसे तमिल में बात करते सुनाई दिए। जब स्मिथ बल्लेबाजी करने आए तब उन्होंने कहा कि “नया बल्लेबाज आया है, इसको दबाव में लेकर आउट कर दो।” इसके अलावा जब अश्विन की गेंद पर एक रन बन रहे थे तो कार्तिक यह कहकर हौसला बढ़ाते रहे कि “एक-एक रन की चिंता मत करो, अच्छी गेंद फेक रहे हो। ऐसे ही डालते रहो।”