लंदन। एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मंगलवार को संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड पर गुस्सा उतारा है। उन्होंने कड़ी टिप्पणी में कहा “ईसीबी अधिकारी हमें कार न समझें कि पेट्रोल भराया और दौड़ा दिया।”
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक बेन ही नहीं, इंग्लैंड के कई वरिष्ठ खिलाड़ी बोझिल क्रिकेट कार्यक्रमों से खासा नाराज हैं। स्टोक्स ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि इंग्लैंड की टीम को एक ही समय में टेस्ट और ओडीआई सीरीज खेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि खेल के सभी प्रारूपों के कई मैच खिलाड़ियों पर लाद दिये गए हैं। यह काफी कठिन है। बेन ने कहा कि मैं भी तीनों प्रारूपों में काफी क्रिकेट खेल चुका हूं, लेकिन आज जैसी स्थिति पहले कभी नहीं रही है।
स्टोक्स ने कहा कि खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें, यह स्वाभाविक है, लेकिन कई बार इससे खिलाड़ी काफी थक जाते हैं। खिलाड़ी जब जरूरत से ज्यादा मैच खेलने लगेंगे तो थकान के अलावा चोट जैसी समस्याएं सामने खड़ी होंगी।