नई दिल्ली। चोट की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम मे अबतक अंदर-बाहर होते रहे हार्दिक पांड्या ने इस साल आईपीएल में गजब की फिटनेस और परफॉर्मेंस दिखाई है। इस प्रतियोगिता में पहली बार भाग लेने वाली गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए न सिर्फ पांड्या ने टीम को चैंपियन बनाया, बल्कि गेंद और बल्ले से भी काफी प्रभावित किया। उनकी फील्डिंग पर कोई सवाल नहीं था।

आईपीएल में पांड्या ने नंबर तीन या चार पर बल्लेबाजी की। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 131 की स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए और एक बेहतर फिनिशर के तौर पर उभरे। हार्दिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की शृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का नजरिया पांड्या के बारे में कुछ और ही है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ का कहना है कि हार्दिक उन्हीं स्थानों पर टीम इंडिया के लिए भी बल्लेबाजी करें, यह जरूरी नहीं है। द्रविड़ मानते हैं कि पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से ही काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनका खेल हमने पहले भी भारतीय टीम में देखा है। खासकर सफेद गेंद के मैचों में हार्दिक ने अपनी प्रतिभा बेहतर तरह से दिखाई है और हमारे लिये यह काफी अच्छा है कि उनको भारतीय टीम में चुना गया है।
द्रविड़ ने कहा कि मैच में बैटिंग ऑर्डर क्या होगा, इस बारे में मैं अभी कोई चर्चा नहीं कर सकता। यह मायने नहीं रखता कि किस टीम के लिए आपने किस तरह की भूमिका निभाई है। महत्वपूर्ण यह है कि मौजूदा मैच में आपकी भूमिका टीम के लिए क्या हो सकती है। यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है। यह सिर्फ हार्दिक के लिए नहीं, बल्कि टीम के हर खिलाड़ी पर लागू होता है। खिलाड़ी आईपीएल में जिस भूमिका में था, यह जरूरी नहीं कि राष्ट्रीय टीम में खेलते हुए भी उसे उसी भूमिका में रखा जाय। यह सब टीम संयोजन पर निर्भर है।