बेंगलुरु। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अब एशिया कप में भारतीय टीम के साथ उनका जा पाना मुश्किल लग रहा है। ऐसी स्थिति में वीवीएस लक्ष्मण को यूएई भेजा जा सकता है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को एक बयान में राहुल के पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम के साथ जिम्बाब्वे के दौरे पर नहीं भेजा गया था। उन्हें एशिया कप की तैयारी के लिए आराम दिया गया। उनके अलावा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे को भी आराम दिया गया।
बोर्ड के बयान में कहा गया है कि टीम की एशिया कप के लिए रवानगी से पहले टीम की रुटीन कोविड जांच की गई थी। इसमें राहुल द्रविड़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें कहा गया है कि द्रविड़ बोर्ड की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। उनमें कोविड के गंभीर लक्षण नहीं हैं और रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही वह यूएई में टीम से जुड़ जाएंगे। भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी।