मुंबई। टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में करारी हार के बाद मुख्य चयनकर्ता पद से बर्खास्त किए गए पूर्व पेसर चेतन शर्मा ने एक बार फिर इस पद के लिए आवेदन किया है। इतना ही नहीं, उनके नेतृत्व वाली चयन समिति के सदस्य रहे हरविंदर सिंह ने भी दोबारा दावेदारी पेश की है।
चयन समिति के लिए अबतक 60 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। हालांकि पिछली चयन समिति के सदस्य रहे सुनील जोशी और देबाशीष मोहंती ने इसके लिए दोबारा आवेदन नहीं किया है। आवेदन करने की तिथि समाप्त हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट का कोई “बड़ा नाम” इस पद का इच्छुक नहीं दिखा है। वैसे जूनियर चयन समिति के चेयरमैन एस. श्रीनाथ भी सीनियर चयन समिति के लिए दावेदार हैं। अन्य प्रमुख नामों में वेंकटेश प्रसाद, डोडा गणेश, मनिंदर सिंह, निखिल चोपड़ा, अतुल वासन, रीतिंदर सिंह सोढी, नयन मोंगिया, एसएस दास, सलिल अंकोला, समीर दिघे, अजय रात्रा, ज्ञानेंद्र पांडेय, जैकब मार्टिन, सुब्रतु बनर्जी और इकबाल सिद्दिकी शामिल हैं।
बीसीसीआई ने चयनसमिति के लिए जो नियम बनाया है, उसके मुताबिक कम से कम सात टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अथवा 20 प्रथम श्रेणी एक दिवसीय मैच खेल चुके खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। यह भी शर्त है कि आवेदक ने कम से कम पांच साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो। इसके चलते कुछ पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी आवेदन दाखिल किया है।
बोर्ड को अभी क्रिकेट सलाहकार समिति की भी घोषणा करनी है। इसमें फिलहाल सुलक्षणा नाईक एकमात्र सदस्य हैं। इसके दूसरे सदस्य पूर्व पेसर रुद्र प्रताप सिंह अब मुंबई इंडियन्स से जुड़ गए हैं। समझा जाता है कि नई चयन समिति क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के लिए अलग कप्तानों की नियुक्ति भी करेगी।