आर. संजय
आखिरकार भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के विश्व कप से बाहर होने की घोषणा हो ही गई। भारत के हालिया गेंदबाजी प्रदर्शन को देखते हुए इसे बड़ा झटका माना जा सकता है। यह दीगर है कि बुमराह पिछले कुछ अरसे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लगभग बाहर रहे हैं और उनकी गैर मौजूदगी में भारत ने कुछ अच्छी जीतें भी हासिल कीं और कुछ मैच बुरी तरह से गंवाए भी हैं। फिर भी अब टी-20 विश्व कप के लिए बुमराह की जगह किसी को तो चुनना ही होगा।
बुमराह के स्थान पर विश्व कप के लिए दो नाम प्रमुखता से सामने हैं। मोहम्मद शमी और दीपक चाहर। इन दोनों में एक समानता यह है कि दोनों ही गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं। अंतिम समय में बल्लेबाजी भी ठीक-ठाक कर सकते हैं। इन दोनों को ही विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में स्थान दिया गया है। अब बुमराह की जगह किसे मुख्य टीम में शामिल किया जाय, इसपर दुविधा हो सकती है।
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इंदौर में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज के बाद कह चुके हैं कि अभी हमारे पास इसके लिए समय है। हम कई पहलुओं पर गौर कर रहे हैं और बुमराह का सही विकल्प समय पर चुन लिया जायेगा। कप्तान रोहित शर्मा भी अपने गेंदबाजी आक्रमण से खुश नहीं दिख रहे हैं।
अब अगर बुमराह के विकल्प की बात की जाय शमी और चाहर में फिलवक्त चाहर का ही दावा मजबूत दिखता है। चाहर ने भी हालांकि चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में प्रभावशाली भी रहे हैं। इंदौर में हालांकि उन्होंने चार ओवरों में 48 रन लुटाए, लेकिन शुरुआत में वह अपनी स्विंग के बूते विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में कामयाब भी रहे। बाद में चाहर ने बल्लेबाजी में भी बेहतरीन हाथ दिखाया। चाहर के अलावा भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह भी स्विंग कराने में सिद्धहस्त हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर यह तिकड़ी टीम के लिए उपयोगी साबित होगी।
दूसरी ओर जहां तक शमी का सवाल है तो उन्होंने अरसे से क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में हिस्सेदारी नहीं की है। इस साल आईपीएल में भी वह खास प्रभावित नहीं कर सके थे। ऐसी स्थिति में विश्व कप के लिए उनका चयन जोखिम भरा हो सकता है। हालांकि शमी की क्षमताओं पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, लेकिन जिसे क्रिकेट की भाषा में “मैच टेम्परामेंट” कहा जाता है, वह अचानक से नहीं लाया जा सकता।
फोटो- सौजन्य गूगल