लंदन। एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड को पहला विश्वकप जिताने वाले कप्तान इयान मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपना करियर 2006 में शुरू किया था।
35 साल के मोर्गन इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं। वह इंग्लैंड के लिए एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों के सबसे सफल कप्तान भी हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 225 एक दिनी मैचों में 13 शतकों के साथ 6957 रन बनाए हैं। वैसे मोर्गन ने एक दिवसीय मैचों में 14 शतकों केसाथ 7701 रन बनाए हैं।
मूलतः आयरलैंड के मोर्गन ने 126 एक दिनी मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की और 76 मैचों में जीत दर्ज की। उनकी सफलता का प्रतिशत 65.25 रहा। इंग्लैंड के लिए 2019 में एक दिवसीय विश्वकप जीतना उनके करियर और कप्तानी का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव था। यह खिताब इंग्लैंड ने अपने घर में न्यूजीलैंड को हराकर जीता था।
टी-20 क्रिकेट में भी मोर्गन ने सफलता हासिल की। उन्होंने 115 मैचों में 2458 रन बनाए हैं। मोर्गन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसेसफल कप्तान भी रहे हैं। उनकी कप्तानी मे इंग्लैंड ने 72 मैच खेले, जिनमें से 42 में जीत दर्ज की।
मोर्गन ने भावुक क्षणों में कहा कि काफी सोच-विचार करने के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन यही इसके लिए सही समय भी था। न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के लिए भी। मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने दो विश्वकप जीतने वाली टीम का प्रतिनिधित्व किया। मैं समझता हूं कि इंग्लैंड की एक दिनी टीम का भविष्य काफी अच्छा है। हमने काफी अनुभव और ताकत हासिल की है। टीम में गहराई है।
मोर्गन को उनके योगदान के लिए धन्यवाद
इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के प्रबंध निदेशक ऱॉबर्ट की ने कहा कि मोर्गन ने हमारी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण योगदान किया है। हम उन्हें कभी भुला नहीं सकेंगे। मैं इस अद्भुत खिलाड़ी को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इयान को सिर्फ इंग्लैंड की विश्वकप जीत के लिए जानना गलत होगा। उन्होंने अपने करियर में इंग्लैंड टीम को काफी कुछ दिया।
काफी प्रतिभावान क्रिकेटर हैं मोर्गन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चीफ एक्जीक्यूटिव ज्योफ एलर्डाइस ने कहा कि मोर्गन काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने आयरलैंड के लिए खेलना शुरू किया और बाद में इंग्लैंड की एक दिवसीय टीम के कप्तान बनाए गए। यह खेल के प्रति उनके समर्पण और प्रतिभा को दर्शाता है।
फोटो- सौजन्य गूगल