ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीमें घोषित
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है। रवींद्र जडेजा को चोट के कारण टीम में नहीं चुना गया। इसके अलावा इसी महीने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी टीमें घोषित की गयी हैं। विश्व कप में भारत का पहला मैच 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

चयन समिति की सोमवार को हुई बैठक में काफी विचार-विमर्श के बाद टीमों की घोषणा की गई। विश्व कप के लिए चार रिजर्व खिलाड़ी रखे गए हैं। इनमें अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट की वजह से यूएई में हुए एशिया कप में नहीं खेल सके थे। चोट के बाद उन्हें बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रीहैबिलीटेशन प्रोग्राम में रखा गया। वहां वह लगातार बीसीसीआई की चिकित्सा टीम की निगरानी में रहकर फिट हुए हैं।
विश्व कप के लिए आवेश खान, संजू सैमसन और ईशान किशन के नामों पर विचार नहीं किया गया। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है। दो सीरीजों के लिए घोषित टीमें विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ही चुनी गई हैं। हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। मोहम्मद शमी दोनों सीरीज के लिए टीम में होंगे।
विश्व कप के लिए घोषित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युज्वेंद्रा चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युज्वेंद्रा चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, युज्वेंद्रा चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर।