लंदन। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकॉलम जल्दी ही इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम के कोच बन सकते हैं। इस जिम्मेदारी के लिए सिद्धांत रूप से उन्होंने मंजूरी भी दे दी है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही औपचारिक रूप से मैकॉलम को इस संदर्भ में प्रस्ताव दिया था। अगले एक-दो दिन में इस बारे में घोषणा भी की जा सकती है। इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की ने बताया कि हम मैकॉलम के साथ लगातार संपर्क में हैं। फिलहाल वह आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मैकॉलम इंग्लैंड टीम के दूसरे ऐसे कोच होंगे, जिन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स को भी प्रशिक्षित किया है। इसके पहले ट्रेवर बेलिस ऐसे प्रशिक्षक रहे।
आईपीएल का लीग चरण 22 मई को समाप्त हो रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स के पास अब भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है। अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो मैकॉलम 29 मई के बाद ही नई जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा कि हम अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। मैकॉलम की नियुक्ति की प्रक्रिया अभी चल रही है।
फोटो- सौजन्य गूगल