चट्टोग्राम। गेंदबाजों के ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली। खासकर कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बल्ले औऱ गेंद दोनों से करामात दिखाई। भारत के 404 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 133 रन बना लिए थे। कुलदीप ने चार और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट चटकाए। एक विकेट उमेश यादव को मिला।

बांग्लादेश का पहला विकेट मोहम्मद सिराज ने पारी की पहली ही गेंद पर लिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद विकेट कीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में कैद हो गयी। चौथे ओवर में उमेश यादव ने यासिर अली को बोल्ड कर दिया। उस समय तक बांग्लादेश का स्कोर पांच रन था। हालांकि इसके बाद लिटन दास और पहला टेस्ट खेल रहे जाकिर हसन ने कुछ तेज बल्लेबाजी कर टीम को उबारने का प्रयास शुरू कर दिया। चाय तक बांग्लादेश के दो विकेट पर 37 रन बने थे।
चाय के तुरंत बाद लिटन दास को सिराज ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद नियमित अंतराल पर बांग्लादेशी बल्लेबाज आउट होते गए। आठ विकेट 102 रन पर गिर चुके थे। इसके बाद मेहदी हसन और इबादत हुसैन ने नवें विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी कर कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय हसन 16 और इबादत 13 रन बनाकर खेल रहे थे।
कुलदीप यादव की गेंदबाजी बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए खौफ बन गई। उन्होंने जैसी स्पिन दूसरे दिन कराई। समय के साथ वह और खतरनाक होती जाएगी। ऑफ स्टम्प के बाहर से गेंद लेग स्टम्प से बाहर स्पिन देख बांग्लादेशी बल्लेबाज काफी हैरान थे।
सुबह खेल शुरू होने पर श्रेयस अय्यर पर पेसर इबादत हुसैन ने शॉर्टपिच गेंदों की बौछार कर दी। श्रेयस काफी असहज नजर आ रहे थे। अंततः इबादत की ऑफ स्टंप पर आई गुडलेंग्थ गेंद को बिना लाइन में आए खेलते हुए श्रेयस बोल्ड हो गए। वहअपने कल के स्कोर में सिर्फ चार रन ही जोड़ सके।
293 रन पर सातवां विकेट गिरने के बाद लगने लगा कि टीम 325 रन तक भी पहुंच जाए तो बड़ी बात होगी। इस धारणा को अश्विन और कुलदीप ने फिलहाल गलत साबित कर दिया है। पांच टेस्ट शतक जमा चुके अश्विन के साथ ही स्पिन गेंदबाज कुलदीप ने बल्लेबाजी पर पूरा अधिकार दिखाया। धीमी हो रही पिच पर इन दोनों ने स्थापित बल्लेबाजों की तरह खेल दिखाया। वैसे कुलदीप भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए बड़ौदा के विरुद्ध शतक जमा चुके हैं।
भारत को मिले पांच पेनाल्टी रन
अश्विन ने 112वें ओवर में मेहदी हसन की गेंद को कवर में खेलने का प्रयास किया। गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्डमैन की ओर गई। प्वाइंट से दौड़े फील्डर ने गेंद पकड़ने के बाद बगैर मुड़े गेंद पीछे की ओर फेक दी। गेंद सीधी विकेटकीपर के पीछे रखे हेलमेट से जा टकराई। इसपर अंपायर ने भारत के खाते में पांच पेनाल्टी अंक जोड़ दिए।