मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगले साल आईपीएल में मैचों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रहा है। इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से भी चर्चा की जाएगी। मौजूदा आईपीएल में 60 मैच खेले जा रहे हैं। अगले साल यह संख्या 74 की जा सकती है।
फिलहाल आईसीसी ने आईपीएल के लिए दो महीने का विंडो दिया है। आईपीएल में इस बार दो टीमें लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटन्स जोड़ी गई हैं। इसको देखते हुए बीसीसीआई इसे थोड़ा और बढ़ाना चाहता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके पीछे एक बड़ी वजह आमदनी में इजाफी करना भी है। इसमें कोई संदेह नहीं कि आईसीसी को अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा बीसीसीआई से मिलता है। आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए बोर्ड इसकी विंडो बढ़ाने का इच्छुक है। पिछले वर्ष कोविड की वजह से आईपीएल दो चरणों में आयोजित किया गया। भारत में इसकी शुरुआत हुई, लेकिन बढ़ते कोविड मामलों के कारण इसे स्थगित किया गया और शेष मैच अक्तूबर में यूएई में खेले गए थे। सूत्रों का कहना है कि इसकी वजह से इस साल आईपीएल में दर्शकों की संख्या पर असर पड़ा है। पहले कुछ हफ्तों में इसमें 33 फीसदी की गिरावट देखी गई थी।
एक रिपोर्ट के मुताबक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खेल की वैश्विक आय का करीब 80 फीसदी कमाता है। इसके मद्देनजर आईसीसी से इस बात पर चर्चा की जा रही है कि आईपीएल की विंडो बढ़ाने से लंबे समय तक क्रिकेट से आय में इजाफा होता रहेगा।
फोटो- सौजन्य गूगल