वाराणसी। लहरतारा स्थित एनईआर स्टेडियम में खेली जा रही आदर्श फाउंडेशन ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को भदोही क्रिकेट अकादमी की टीम ने काशी क्रिकेट अकादमी को 33 रन से हरा दिया।
आदर्श फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र और राय स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भदोही की टीम ने दुर्गा के शानदार 82 रनों की बदौलत 163 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें प्रीतम का 37 रनों का अंशदान रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए काशी क्रिकेट अकादमी की टीम आठ विकेट खोकर निर्धारित ओवरों में 130 रन बना सकी। पीपी शर्मा ने 28, सुनील ने 21 रन बनाए। भदोही के तुषार ने तीन और उत्कर्ष ने दो विकेट हासिल किए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राय स्पोर्ट्स की ओर से सरोज राय ने भदोही के दुर्गा को दिया गया। प्रतियोगिता में शनिवार को सोनकर क्रिकेट अकादमी और जगतपुर क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला जाएगा।
फोटो- सौजन्य गूगल