मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक 18 अक्तूबर को मुंबई में होगी। इसमें पदाधिकारियों के चुनाव, लोकपाल की नियुक्ति सहित कई अहम फैसले किये जाएंगे।
बोर्ड के पांच शीर्ष पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पद पर चुनाव होना है। सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के मुताबिक सौरव गांगुली अध्यक्ष और जय शाह सचिव पद पर एक और कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ सकेंगे।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड के सचिव जय शाह ने सभी राज्य संघों को इस आशय का पत्र भेज दिया है। इसमें बैठक के एजेंडा भी बताए गए हैं। इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के टैक्स से जुड़े मसलों पर भी चर्चा की जाएगी।
अगला एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत में होना है। ऐसी स्थिति में आईसीसी भारत सरकार की ओर से आयकर में छूट चाहता है। इसके लिए बीसीसीआई को पहल करनी होगी। आईसीसी ने इसके लिए बोर्ड से आग्रह किया है। भारत में इसके पहले 2016 में टी-20 विश्व कप का आयोजन किया गया था। उस समय आईसीसी को आयकर में किसी तरह की छूट नहीं मिली थी। इसके बाद आईसीसी ने बीसीसीआई को सेंट्रल पूल से 20 से 30 मिलियन डॉलर का भुगतान रोक दिया था। आईसीसी ने 2021 में टी-20 विश्व कप की मेजबानी भी भारत से वापस लेने की चेतावनी दी थी। हालांकि बाद में कोविड महामारी के चलते यह प्रतियोगिता यूएई में कराई गई थी।
बोर्ड की बैठक में आईसीसी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए एक प्रतिनिधि को चुनने पर भी विचार किया जायेगा। आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल इस साल नवंबर में पूरा हो रहा है। नए चेयरमैन का कार्यकाल दिसम्बर से शुरू होगा। बैठक का एक अहम एजेंडा पहले महिला आईपीएल के आयोजन से जुड़ा होगा, जो अगले साल की शुरुआत में कहाया जाना है।