मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक कार्यकारिणी में अध्यक्ष के चुनाव के अलावा कुछ अन्य फैसले हुए। इनमें सबसे महत्वपूर्ण महिला आईपीएल को हरी झंडी देना रहा। महिला आईपीएल महिला टी-20 चैलेंज ट्रॉफी का स्थान लेगा, जिसे बोर्ड 2018 से आयोजित कर रहा है।
बैठक के बाद बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक महिला आईपीएल में पांच टीमें शामिल होंगी, जो एक-दूसरे से मैच खेलेंगी। शीर्ष टीम फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान वाली टीमें एलिमिनेटर मैच खेलेंगी और इसमें जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी।
महिला आईपीएल की हर टीम अधिकतम 18 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है। इनमें छह विदेशी खिलाड़ी होंगी। बैठक से पहले महिला आईपीएल पर जारी रिपोर्ट में कहा गया था कि इसमें पांच टीमें जोन आधार पर हो सकती हैं। इन्हें उत्तर क्षेत्र (धर्मशाला-जम्मू), दक्षिण क्षेत्र (विशाखापत्तनम-कोच्चि), मध्य क्षेत्र (इंदौर-नागपुर), पूर्व क्षेत्र (रांची-कटक), पूर्वोत्तर क्षेत्र (गुवाहाटी) और पश्चिम क्षेत्र (पुणे-राजकोट) नाम दिया जा सकता है। या फिर पुरुष आईपीएल की तर्ज पर टीमों के नाम शहरों के आधार पर ऱखे जा सकते हैं। बोर्ड ने मंगलवार की बैठक के बाद महिला आईपीएल के संदर्भ में सभी राज्य क्रिकेट संघों को पत्र भेज दिया है।
बैठक में रोजर बिन्नी को सौरव गांगुली के स्थान पर बोर्ड का नया अध्यक्ष घोषित किया गया। इनके अलावा जय शाह एक और कार्यकाल सचिव बने रहेंगे। राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष, देवजीत साइकिया संयुक्त सचिव और आशीष शेलाल कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गये हैंय़