वाराणसी। वाराणसी के क्रिकेटर अविनाश यादव रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र में मिजोरम का प्रतिनिधित्व करेंगे। बनारस रेल इंजन कारखाना में कार्यरत कबीरचौरा निवासी अविनाश इसके पहले उत्तर प्रदेश और रेलवे की ओर से भी रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं।

वर्ष 2005 से राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में खेल रहे अविनाश जूनियर एशिया कप में भी खेल चुके हैं। इसके अलावा ने 2019 में इंग्लैंड में बी डिवीजन काउंटी लीग में भी हिस्सा लिया था। मिजोरम की टीम इस साल तीन ऐसे खिलाड़ी खिलाड़ी शामिल हैं, जो अन्य राज्यों के हैं। इनमे अविनाश के अलावा तरुवर कोहली और श्रीवत्स गोस्वामी शामिल हैं।