मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को कई नाजुक मौकों से बाहर निकालकर जीत की राह पर ले जाने वाली बल्लेबाज राखेल हेंस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनकी अचानक की गई यह घोषणा क्रिकेट जगत के लिए चौंकाने वाली है।
शीर्ष क्रम की बाएं हाथ की बल्लेबाज हेंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 150 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह 2013 और 2022 में महिला विश्वकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की सदस्य रहीं। दोनों फाइनल मैचों में उन्होंने अर्धशतक जमाए थे। इसके अलावा उन्होंने 2018 और 2020 में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 विश्व कप जीत में भी अहम योगदान किया था।
संन्यास की घोषणा करते हुए हेंस ने कहा कि वह खुद को बेहद समर्थन देने के लिए टीम की शुक्रगुजार हैं। इस स्तर पर लगातार क्रिकेट खेलना बिना टीम के साथियों के समर्थन के संभव नहीं है। हेंस ने कहा कि क्लब, राज्य, प्रशिक्षक, परिवार और दोस्तों से जो प्यार मुझे मिला है, मैं कभी उसे भूल नहीं पाऊंगी। खासकर अपने माता-पिता इयान और जेनी तथा पति ली की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे करियर को आगे बढ़ाने में मदद की।