कोलंबो। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम पहुंच चुकी है। यहां पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने उम्मीद जताई है कि यह सीरीज गंभीर स्थिति से जूझ रहे श्रीलंका के क्रिकेट प्रेमियों के चेहरों पर थोड़ी खुशी ला सकती है।
श्रीलंका में महंगाई के खिलाफ पिछले मार्च महीने से लगातार हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक दौरा तय होने के बाद कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने वहां जाने को लेकर चिंता जताई थी। बहरहाल कंगारू टीम आठ सीमित ओवरों और दो टेस्ट मैचों की शृंखला खेलने के लिए बुधवार को कोलंबो पहुंच चुकी है। यह दौरा छह सप्ताह का होगा।
फिंच ने कोलंबो में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम यहां श्रीलंका के परेशानहाल लोगों को कुछ राहत देने आए हैं। हमें उम्मीद है कि अच्छे और मनोरंजक क्रिकेट से उनके चेहरों पर मुस्कुराहट दिख सकती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम छह साल के लंबे अंतराल के बाद श्रीलंका पहुंची है। फिंच ने कहा कि यह द्वीपीय देश भ्रमण के लिए काफी अच्छी जगह है। यहां के लोगों में आतित्थ सत्कार काफी है। यहां का माहौल काफी दोस्ताना लगता है।
श्रीलंका में लगातार चल रहे प्रदर्शनों और घंटों बिजली कटौती के कारण दिन-रात के मैच कराने पर संशय था। इस बारे में पूछने पर फिंच ने सीधे कोई जवाब नहीं दिया पर कहा कि इस मसले पर दोनों क्रिकेट बोर्डों और सरकारों के बीच दौरा शुरू होने से पहले बात हो चुकी है।
फोटो- सौजन्य गूगल