मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की टी-20 विश्व कप टीम के कप्तान आरोन फिंच को मैदान में अपशब्द कहने पर फटकार लगाई गई है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच के नवें ओवर में यह घटना हुई। फिंच की बातें स्टम्प में लगे माइक में कैद हो गई। उस समय फिंच बल्लेबाजी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया यह मैच हार गया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इसको आचार संहिता के आर्टिकल 2.3 के तहत अपराध माना है। यह लेवल 1 का अपराध है और आईसीसी की आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। फिंच ने अपने ऊपर लगा आरोप स्वीकार कर लिया है। इसके बाद इस अपराध के लिए फिंच को एक नकारात्मक अंक दिया गया है।
फिंच लंबे समय से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं और वह सफल कप्तान के रूप में जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक दिनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसकी एक बड़ी वजह उनका फॉर्म भी था। फिंच लंबे समय से एक दिनी मैचों में बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हुए हैं। हाल में ही वह टी-20 मैचों में भी पारी की शुरुआत न करके मध्यक्रम में खेलने आ रहे हैं। विश्व कप में वह डेविड वार्नर के साथ पारी की शुरुआत करेंगे या नहीं, इसपर अभी संशय बना हुआ है।
पिछले कुछ अरसे से फॉर्म से जूझने के बावजूद फिंच क्रिकेट के इस सबसे छोटे फार्मेट में सर्वाधिक तेजी के साथ 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सबसे कम गेंदों पर यह मुकाम हासिल किया। यह उपलब्धि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच के दौरान मिली।
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपनी मेजबानी में हो रहे विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 22 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से करेगा। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया तीन टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है और इसमें वह 0-1 से पीछे है। इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ एकमात्र वार्मअप मैच खेलना है।