मुंबई। शेफाली वर्मा के तेज अर्धशतक और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी के बावजूद एलिसे पेरी की पारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने भारत को महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के तीसरे मैच में भारत को 21 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 178 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम सात विकेट पर 151 रन बना सकी।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विस्फोटक बल्लेबाज ओपनर स्मृति मंधाना सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गईं। जेमिमा रो़ड्रिग्ज ने शेफाली वर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 32 रन जोड़े, लेकिन जेमिमा 16 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शेफाली के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। ये दोनों जबतक क्रीज पर रहीं भारत की जीत सुनिश्चित लग रही थी। 106 के स्कोर पर शेफाली के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी पर दबाव बढ़ गया। शेफाली ने छह चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रन बनाए।
कप्तान हरमनप्रीत ने छह चौकों की मदद से 37 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम बिखर गई। हालांकि अंतिम ओवरों में दीप्ति शर्मा ने 17 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाए, लेकिन ये जीत के लिए नाकाफी साबित हुए।
इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसे पैरी ने 75 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। बाएं हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज अंजलि सरवनी ने उन्हें राधा यादव के हाथों कैच कराया। पैरी के अलावा ब्रेथ मूनी और ग्रेस हैरिस ही कुछ अच्छी पारी खेल पाईं। मूनी ने चार चौकों की मदद से 30 और हैरिस ने चार चौके और तीन छक्के की मदद से 41 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सकी।
भारतीय गेंदबाजों ने शुरू में काफी कसी गेंदबाजी की। रेणुका सिंह और अंजलि ने पांच रन के स्कोर पर दो बल्लेबाजों को पैवेलियन भेज दिया था। कप्तान एलिसा हीली सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुईं। एक अन्य खतरनाक बल्लेबाज तालिया मैकग्रा भी एक ही रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद मूनी और पैरी ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। पेरी ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिए हैरिस के साथ 55 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
भारत के लिए रेणुका, अंजलि, दीप्ति शर्मा और देविका विद्या ने दो-दो सफलताएं अर्जित कीं। इसके अलावा भारतीय टीम की फील्डिंग भी काफी अच्छी रही।