दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से जारी पुरुष क्रिकेट की ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए शीर्ष स्थान पर कायम है। भारत दूसरे स्थान पर है। टी-20 में भारत और एक दिनी क्रिकेट में न्यूजीलैंड की टीम नंबर वन है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में एशेज सीरीज में 4-0 और पाकिस्तान में तीन टेस्ट मैचों की शृंखला में 1-0 की जीत से नौ अंक हासिल हुए। इससे उसके कुल अंक 128 हो गए हैं। दूसरे स्थान पर रहे भारत के पास 119 अंक हैं। न्यूजीलैंड (111), दक्षिण अफ्रीका (110) और पाकिस्तान (93) अंक क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। भारत को हाल में न्यूजीलैंड में घरेलू शृंखला में जीत का लाभ मिला और वह दूसरे स्थान पर रहा। इंग्लैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाबवे छठे से 10वें स्थान पर हैं।
एक दिनी रैंकिंग में न्यूजीलैंड 125 अंकों के साथ शीर्ष पर है। इंग्लैंड को हाल में इन मैचों में अच्छे प्रदर्शन का लाभ मिला और न्यूजीलैंड से सिर्फ एक अंक और स्थान पीछे दूसरे नंबर पर है। 107 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे, 105 अंकों के साथ भारत चौथे और 102 अंकों के साथ पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान छठे से 10वें स्थान पर रहे।
भारत ने 270 अंकों के साथ टी-20 क्रिकेट में बादशाहत कायम रखी है। इंग्लैंड की टीम 265 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान (261), दक्षिण अफ्रीका (253) और ऑस्ट्रेलिया (251) क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं। न्यूजीलैंड छठे, वेस्टइंडीज सातवें, बांग्लादेश आठवें, श्रीलंका नवें और अफगानिस्तान 10वें स्थान पर रहे।
फोटो- सौजन्य गूगल