मेलबोर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को राहत देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। ऐसे खिलाड़ी या स्टाफ, जिनपर किसी मसले के चलते प्रतिबंध लगाया गया है, इसके खिलाफ अपील कर सकते हैं। सीए ने अपनी आचार संहिता में संशोधन किया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अक्तूबर में हुई बोर्ड की बैठक में इसका प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। सोमवार को इसकी घोषणा कर दी गई। इसके मुताबिक प्रतिबंधित खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ अपने विरुद्ध हुई कार्रवाई के बाद अपील कर सकते हैं और तीन सदस्यों वाले पैनल में इसकी सुनवाई की जाएगी। पहले ऐसी व्यवस्था नहीं थी और प्रतिबंधित खिलाड़ी निर्धारित अवधि के लिए क्रिकेट से दूर रहता था। अब लंबे समय के प्रतिबंध को छोटा करने के लिए अपील की जा सकेगी।
इस नए फैसले से अब डेविड वार्नर के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का फिर से नेतृत्व करने का रास्ता साफ हो सकता है। वार्नर को 2018 में गेंद के साथ छेड़छाड़ का दोषी पाए जाने के बाद एक साल के लिए टीम से और कप्तानी से हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। वार्नर अब कप्तानी करने पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील दायर कर सकेंगे।