केन्स। स्टीव स्मिथ एडम जम्पा के पांच विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शृंखला के दूसरे मैच में गुरुवार को 113 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के 195 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 82 रन ही बना सकी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने शृंखला में 2-0 की बढ़त ले ली है। मिशेल स्टार्क को मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्टार्क ने 38 रन बनाए और दो विकेट लिए।
केंस की पिच ने दोनों टीमों के बल्लेबाजों के सामने रोड़े खड़े किये, लेकिन स्टीव स्मिथ इसके बावजूद चट्टान की तरह खड़े हो गए और अर्धशतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इसी पिच पर रन बनाने के लिए तरस गए। सबसे ज्यादा 17 रन कप्तान केन विलियम्सन ने बनाए। इसके लिए उन्होंने 58 गेंदें खेलीं और एक चौका लगाया। मिशेल सेंटनर ने 44 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 16 रन बनाए। एडम जंपा ने नौ ओवर में 35 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उनके अलावा मिशेल स्टार्क और सीन एबॉट ने दो-दो विकेट लिए।
इसके पहले ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी की गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट पर 195 रन के स्कोर पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया शुरुआत से ही खराब स्थिति में था, लेकिन स्टीव स्मिथ केअर्धशतक और आखिरी विकेट के लिए मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की साझेदारी से टीम कुछ सम्मानजनक स्थिति में पहुंच सकी। बोल्ट ने चार और हेनरी ने तीन विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने एक समय अपने पांच विकेट 19वें ओवर तक 54 रन के स्कोर पर खो दिए थे। इसके बाद स्मिथ ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। 103 के स्कोर पर मैक्सवेल भी 50 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का के साथ 25 रन बनाकर आउट हो गए। 117 रन के स्कोर पर स्मिथ भी छठे विकेट के रूप में टिम साउदी की गेंद पर बोल्ट को कैच देकर आउट हो गए। स्मिथ ने 94 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाए। इसके बाद एडम जाम्पा और स्टार्क ने स्कोर 148 रन तक पहुंचाया। जाम्पा 16 रन बनाकर आउट हो गए।
10वें विकेट के लिए स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 36 गेंदों पर 47 रन की अविजित साझेदारी की। स्टार्क 45 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 38 और हेजलवुड 16 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का की मदद से 23 रन बनाकर अविजित रहे।