मीरपुर। रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव की अंतिम सत्र में बेहतरीन गेंदबाजी के चलते मेजबान बांग्लादेश सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 227 रन पर आउट हो गया। दोनों गेंदबाजों ने चार-चार विकेट लिए। बांग्लादेश की ओऱ से मोमिनुल हक ने अर्धशतकीय पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन बना लिये थे। खराब रोशनी के कारण खेल पांच ओवर पहले खत्म कर दिया गया।

कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल ने जब भारतीय पारी शुरू की, तब मैदान पर कोहरे के चलते रोशनी काफी कम थी। अंपायरों ने एक छोर से स्पिन गेंदबाजी कराने को कहा। बांग्लादेश की ओर से तासकिन अहमद के साथ कप्तान शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी की शुरुआत की। दो ओवरों के बाद फ्लड लाइट जला दी गई थी, लेकिन कृत्रिम रोशनी में लाल गेंद खेलना मुश्किल था। आखिरकार आठ ओवर पूरे होने के बाद अंपायरों ने पहले दिन का खेल समाप्त कर दिया। उस सयम राहुल तीन और गिल एक चौके तथा एक छक्के की मदद से 14 रन बना कर खेल रहे थे।
पहले दिन का खेल शुरू होने के समय मैदान पर हल्का कोहरा छाया हुआ था। पिच पर घास के मद्देनजर भारत ने तीन पेसरों औऱ दो स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला किया। कुलदीप यादव की जगह टीम में आए उनादकट ने भारत को पहली सफलता 15वें ओवर में दिलाई। अपने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाने वाले जाकिर हसन उठती हुई गेंद ठीक तरह से खेल नहीं सके। गेंद उनके दस्तानों में लगकर स्लिप में केएल राहुल के पास गई औऱ राहुल ने आसान कैच पकड़ा। पहला विकेट 39 रन पर गिरा। हसन ने 15 रन बनाए।
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान शाकिब अल हसन और मोमिनुल हक ने लंच तक और कोई क्षति नहीं होने दी। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़ लिए थे। शाकिब 16 और मोमिनुल 23 रन बनाकर क्रीज पर थे। लंच के बाद शाकिब अपने स्कोर में कोई वृद्धि नहीं कर सके। उन्हें उमेश यादव ने आउट कर दिया। इसके बाद मेहदी हसन ने 15 रन की पारी खेली। दूसरे छोर स मोमिनुल लगातार स्कोर बढ़ाते जा रहे थे। आखिरकार 227 के स्कोर पर वह नवें विकेट के रूप में अश्विन की गेंद पर आउट हुए। मोमिनुल ने 84 रन की अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया।