रांची। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला के पहले मैच में शुक्रवार को छह विकेट पर 176 रन बनाए। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में कीवी बल्लेबाजों पर काफी हद तक लगाम कस ली थी, लेकिन अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह ने अपनी लय पूरी तरह खो दी। इसके पहले वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने कोटे के चार-चार ओवरों में क्रमशः 22 और 20 रन देकर दो और एक विकेट चटकाया।

अर्शदीप हाल के समय में काफी कम मैचों में दिखे हैं। उनकी लय काफी खराब थी और नोबॉल सबसे बड़ी परेशानी रही। यहां उन्होंने पहले तीन ओवरों में दो वाइड गेंदें फेकीं, लेकिन नोबॉल नहीं होना राहत की बात रही। इन तीन ओवरों में उन्होंने 24 रन देकर एक विकेट लिया। यहां तक अर्शदीप का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। अंतिम ओवर में उन्होंने पहले तीन ओवरों से ज्यादा रन दे डाले। पहली गेंद पर छक्का लगा, जो नोबॉल थी। दूसरी फ्री हिट पर छह रन बने। तीसरी पर फिर छक्का लगा और चौथी पर गेंद चार रन के लिए बाउंड्री के बाहर गई।
कीवी टीम के ओपनरों फिन एलन और डेवोन कॉन्वे ने धुआंधार शुरुआत की। शुरुआती 25 गेंदों पर 43 रन जोड़कर बड़ा स्कोर खड़ा करने की मंश जाहिर की। तभी पांड्या पावर प्ले में ही वॉशिंगटन सुंदर को लेकर आए। सुंदर ने पहले ही ओवर में बल्लेबाजों को बुरी तरह चौंकाया। उनकी गेंद स्पिन के साथ उछाल भी ले रही थी। पांचवें ओवर में सुंदर की पहली गेंद पर एलन ने मिड विकेट से छक्का जड़ा और अगली गेंद सुंदर ने बदलाव करते हुए धीमी डाली और लेंग्थ भी थोड़ी कम की और एलन फिर उस गेंद को उड़ाने के चक्कर में स्क्वायर लेग पर सूर्यकुमार के हाथों में कैच दे बैठे।
नए बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने इस ओवर की अगली चार गेंदें खेलीं। पहली तीन उनके बल्ले और स्टम्प के आसपास से विकेटकीपर इशान किशन के ग्लव्स में गईं। अंतिम गेंद चैपमैन के बल्ले से लगकर शॉर्ट मिडऑफ की ओर उछली और सुंदर ने बेहतरीन डाइव लगाकर कैच पकड़ा। उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 22 रन खर्च ककर दो विकेट लिए।
कुलदीप यादव ने भी