अहमदाबाद। जब गेंदबाजों को समझ में नहीं आए कि इस बल्लेबाज के लिए कहां गेंद डालें तो उस बल्लेबाज को अद्भुत ही कहा जायेगा। भारतीय युवा ओपनर शुभमन गिल बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऐसे ही अद्भुत, अकल्पनीय और विस्फोटक अवतार में दिखे। गिल के शतक की बदौलत भारत ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 234 रन बनाए और यह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस प्रारूप में भारत का सर्वाधिक स्कोर भी रहा। इसके पहले 2019 में भारत ने ऑकलैंड में 208 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बनने के बाद गिल ने शतक के साथ टी-20 सीरीज का समापन किया। यह इस प्रारूप में उनका पहला शतक रहा और वह खेल के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए।
टी-20 सीरीज के पहले दौ मैचों में गिल कुछ खास नहीं कर सके थे। हालांकि लखनऊ में खेले गए दूसरे मैच में बल्लेबाजी काफी दुरूह थी। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित कर दिया। वह इस प्रारूप में एक मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बाने वाले बल्लेबहाज भी बन गए। उन्होंने 63 गेंदों पर 12 चौके और सात गगनचुंबी छक्कों की मदद से 126 रन ठोके।
गिल ने दूसरे विकेट के लिए राहुल त्रिपाठी के साथ 80 रन की साझेदारी की। इसमें राहुल के शानदार 44 रन रहे। इसमें उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़े। इसके बाद सूर्यकुमार यादव के साथ गिल ने 38 रन जोड़े।
गिल ने कप्तान पांड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की, जिसमें पांड्या का अंशदान महज 30 रन का रहा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गिल आज किस मूड में बल्लेबाजी कर रहे थे।