चट्टोग्राम। पहला टेस्ट खेल रहे बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन के पहले शतक के बाद भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल की बेहतरीन गेंदबाजी से सीरीज का पहला टेस्ट मैच काफी हद तक रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। 513 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 272 रन बना लिए हैं। उसे मैच जीतने के लिए अंतिम दिन 241 रन बनाने होंगे। वहीं भारत को जीत के लिए चार विकेट गिराने होंगे।

चौथे दिन चाय के बाद अंतिम सत्र में 96 रन बने और तीन विकेट गिरे। हसन ने इस दौरान करियर का पहला टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने 100 रन की पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। शतक पूरा करने के तुरंत बाद वह रविचंद्रन अश्विन की एक बेहतरीन गेंद पर स्लिप में विराट के हाथों कैच हो गए। उन्होंने पहले विकेट के लिए नजमुल हसन शांतो के साथ शतकीय साझेदारी की। फिर लिटन दास के साथ 42 और मुश्फिकुर रहीम के साथ 35 रन जोड़े।
बांग्लादेशी बल्लेबाज रन बनाने का कोई मौका नहीं चूक रहे थे ढीली गेंदों को उन्होंने बाउंड्री के बाहर का रास्ता भी दिखाया। इसके बाद 88वें ओवर में अक्षर पटेल ने दो विकेट निकालकर बांग्लादेश को दबाव में ला दिया। हालांकि कप्तान शाकिब अल हसन ने थोड़ा आक्रामक बल्लेबाजी करत हुए दबाव हटाने का प्रयास किया। शाकिब चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय तीन चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके साथ मेहदी हसन मेराज नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं। अंतिम दिन भारत लंच के पहले चार विकेट लेकर मैच जीतने का प्रयास करेगा। दूसरी ओर शाकिब और मेहदी भी मैच बचाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। ऐसे में मैच का रोमांच चरम पर दिख सकता है।