मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने का मन बना लिया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा एक दिवसीय मैचों की शृंखला के रविवार को होने वाले मैच में आखिरी बार इस फार्मेट में मैदान पर दिखाई देंगे। वह अगले साल होे वाले एक दिवसीय विश्वकप में नहीं खेलेंगे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व करेंगे।
फिंच ने मीडिया से कहा कि यह सफर मेरे लिए काफी यादगार रहा है। मुझे काफी खुशी है कि मैं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय क्रिकेट टीम का सदस्य रहा हूं। मैंने बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मैदान साझा किया और उन सब ने मुझे काफी प्यार दिया। मैं उन लोगों का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मैदान से बाहर मेरा हौसला बढ़ाया। फिंच ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व अब नए हाथों में देने का समय आ गया है। अगले साल होने वाले एक दिवसीय विश्वकप के पहले ऑस्ट्रेलिया का नया नेतृत्व पूरी तरह तैयार हो जायेगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ले ने कहाकि मैं आरोन को बधाई देना चाहूंगा। उन्होंने एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का काफी सेवा की है। वह एक समर्पित खिलाड़ी रहे हैं और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में हमेशा तत्पर रहते हैं। मुझे खुशी है कि आगामी टी-20 विश्व कप में वह टीम का नेतृत्व करेंगे और उनके अनुभव का लाभ टीम को मिलेगा।
फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 144 एकदिवसीय मैचों में 39.41 की औसत से 5401 रन बनाए हैं। उन्होंने 17 शतक और 30 अर्धशतक भी जड़े हैं। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट भी लिए हैं। हालांकि पिछली सात पारियों में वह सिर्फ 26 रन ही बना सके हैं।