नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का कहना है कि हार्दिक पांड्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो खेल के हर प्रारूप में टीम में जरूरत के मुताबिक संतुलन बनाते हैं। उनका गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन काफी अच्छा होता है।
आकाश का कहना है कि पांड्या ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका इस्तेमाल काफी सावधानी से करना होगा। यह तय करना होगा कि अब उन्हें चोट के चलते टीम से बाहर न होना पड़े।
हार्दिक पिछले आईपीएल से ही शानदार फॉर्म में हैं। लीग की नई टीम गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही। इसके बाद भारतीय टीम के लिए खेले मैचों में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आकाश ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि हार्दिक पांड्या टीम के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी जैसे हैं।
आकाश ने कहा कि हार्दिक के बगैर भारतीय टीम की सभी योजनाएं अधूरी हैं। इस समय विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के विकल्प तो मिल सकते हैं, लेकिन हार्दिक का नहीं। उनके बिना एकादश की कल्पना नहीं की जा सकती। महत्वपूर्ण टी-20 मैचों में उनसे पूरे चार ओवर कराए जा सकते हैं।
आकाश ने कहा कि 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशियाकप क्रिकेट टूर्नामेंट में खासतौर पर पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी।