वाराणसी। आनन्द चन्दोला खेल महोत्सव-2022 के अंतर्गत 35वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता 28 दिसम्बर से पांच जनवरी तक सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की गयी है।
वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिता का पूर्वाह्न 11 बजे उद्घाटन करेंगे। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में टी-20 प्रारूप पर आधारित प्रतियोगिता में गत चैंपियन पराड़कर एकादश व गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश सहित कुल छह टीमें भाग लेंगी। प्रतिभागी टीमों में लालजी एकादश, गर्दे एकादश, विद्याभास्कर एकादश व हृदय प्रकाश एकादश भी शामिल हैं। सभी छह टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है और दोनों ग्रुपों की शीर्ष टीमों के बीच पांच जनवरी को फाइनल खेला जाएगा। गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश एवं लालजी एकादश के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा।