इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की टीम वायरस की चपेट में आ गई है। इसके 14 खिलाड़ी टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले बुधवार को बीमार पड़ गए। इन्हें बुखार और पेट की गड़बड़ी की शिकायत है। इसकी वजह से टीम ने प्रैक्टिस सत्र से भी दूरी बनाई। इनमें कप्तान बेन स्टोक्स भी शामिल हैं।
बीमार होने के बाद टीम के खिलाड़ी होटल में ही रहे। इंग्लैंड की टीम 17 साल के बाद पाकिस्तान में कोई सीरीज खेलने निकली है। टीम को रावलपिंडी स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेना था, पर तबीयत बुरी तरह खराब होने के कारण वे होटल से निकल नहीं सके।
बेन स्टोेक्स ने पहले टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को ही एकादश के बारे में बात की थी। इसके मुताबिक लियाम लिविंग्सटोन को टेस्ट करियर की शुरुआत करने का मौका मिलने वाला था। लिविंग्स्टोन भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें वायरस का संक्रमण हुआ है।
इस बीच इंग्लैंड टीम के मेडिकल स्टाफ ने भरोसा जताया है कि अगले 24 घंटे के अंदर वायरस का संक्रमण खत्म हो जाएगा। वैसे अगर यह टेस्ट बुधवार से शुरू होता तो इंग्लैंड के लिए 11 खिलाड़ी मैदान पर उतार पाना मुश्कि हो जाता।
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम के साथ भोजन तैयार करने के लिए खासतौर पर शेफ को भेजा गया है, ताकि खिलाड़ियों को भोजन से कोई परेशानी न हो। सितम्बर में टी-20 सीरीज के दौरान ऐसी दिक्कत खड़ी हुई थी।
इंग्लैंड की टीम के साथ पहली बार ऐसा नहीं हुआ है। 2019 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के समय भी ब्रिटिश खिलाड़ी पहला टेस्ट शुरू होने से पहले वायरस का शिकार हुए थे। इसकी वजह से टीम पहला टेस्ट मैच हार भी गई थी।