लंदन। साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट विम्बलडन पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। पुरुष वर्ग में शीर्ष 20 वरीय खिलाड़ियों में से तीन को संक्रमित होने के बाद प्रतियोगिता से हटना पड़ा है।
लगभग दो साल से पूरी दुनिया में कहर मचाने वाले कोरोना वायरस के थोड़ा शांत पड़ने के बाद वैश्विक गतिविधियां शुरू हुई हैं। इनमें खेल भी शामिल हैं। खेलों में अब दर्शकों को पूरी क्षमता के साथ स्टेडियम या कोर्ट पर आने की अनुमति भी दे दी गई है। विम्बलडन में भी बड़े मैचों, खासतौर पर सेंटर कोर्ट पर अच्छी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी हो रही है। इस बीच तीन खिलाड़ियों का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना निश्चित् रूप से आयोजकों के लिए चिंता का विषय है।
जो तीन खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें स्पेन के 17वीं वरीयता प्राप्त रॉबर्टो बतिस्ता आगुत शामिल हैं। जो दो और खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव घोषित हुए वे आठवीं वरीयता प्राप्त इटली के मेटेओ बेरेतिनी और क्रोशिया के मारिन सिलिच हैं। सिलिच को 14वीं वरीयता दी गई है।
फोटो- सौजन्य गूगल