बर्मिंघम। भारत के तेसस्विन शंकर ने गुरुवार को ऊंची कूद का कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वह कॉमनवेल्थ खेलों में इस स्पर्धा में देश को पहला पदक दिलाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
तेजस्विन ने 2.22 मीटर की ऊंचाई पार कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। 23 साल के शंकर ने सबसे पहले 2.05 मीटर की ऊंचाई पार की। इसके बाद 2.10 मीटर, 2.15 मीटर, 2.19 मीटर और अंत में 2.22 मीटर ऊंचाई पार की। यह सब उन्होंने पहले ही प्रयास में किया। कांस्य पदक के दो अन्य दावेदार 2.25 मीटर की ऊंचाई तीन प्रयासों में भी नहीं पार कर सके और होड़ से बाहर हो गए।
शंकर से पहले भारतत के भीम सिंह ने 1970 के एडिनबरा राष्ट्रमंडल खेलों में 2.06 मीटर ऊंचाई पार की थी। शंकर ने कहा कि मैंने इस स्पर्धा के लिए काफी तैयारी और मेहनत की थी। आज कांस्य पदक जीतकर लग रहा है कि सपना पूरा हो गया। मैं इस बात से खुश हूं कि यहां से कुछ लेकर घर जा रहा हूं।