बर्मिंघम। राष्ट्रमंडल खेलों के पहले दिन भारतीय एथलीटों ने शानदार शुरुआत की। तैराकी में श्रीहरि नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक के सेमीफाइनल में पहुंच गए। हॉकी में महिला टीम ने घाना को 5-0 से हरा दिया, जबकि बैडमिंटन में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। टेबल टेनिस में भी भारतीयों का दबदबा कायम रहा। हालांकि पहली बार खेलों में शामिल किए गए महिला क्रिकेट में भारतीय प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी। मजबूत स्थिति में पहुंचने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजित हो गयी।
भारत ने बैडमिंटन के एकल, युगल और मिश्रित युगल में पाकिस्तान का पूरी तरह सफाया कर दिया। इसके अलावा टेबल टेनिस के पुरुष मुकाबलों में बारबडोज को 3-0 और महिला वर्ग में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से पराजित किया। हालांकि साइकिलिंग समेत कुछ अन्य खेलों में भारतीय एथलीट बेहतर नहीं कर सके।
मुक्केबाजी में शिव थापा ने 63.5 किरोग्राम भारवर्ग में पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को हरा दिया। महिलाओं की लॉन बॉल प्रतियोगिता में भी भारतीयों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। तैराकी में 400 मीटर फ्रीस्टाइल में भारत के कुशाग्र रावत पहले ही दौर से बाहर हो गए।