बर्मिंघम। भारत के किशोर भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को भारोत्तोलन का दूसरा स्वर्णपदक दिला दिया है। रविवार को चोट के बावजूद और दर्द से कराहते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर देश के लिए सोना जीता। इसके पहले शनिवार को मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था।
यूथ ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता 19 वर्षीय जेरेमी ने स्नैच में 140 किलोग्राम वजन आसानी से उठा लिया। इसके बाद क्लीन ऐंड जर्क में 160 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्णपदक पर कब्जा जमाया। उन्होंने कुल 300 किलोग्राम वजन उठाया। यह 67 किलोग्राम भार वर्ग की प्रतियोगिता में राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड भी है। इस स्पर्धा का रजत पदक समोआ के वैपावा लोने ने जीता।
क्रिकेट में भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान को रौंदा
दूसरी ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से रौंद दिया। पाकिस्तान ने बारिश के कारण बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवरों में सभी विकेट खोकर 99 रन बनाए। पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 32 रन बनाए। भारत की ओर से स्नेह राणा और राधा यादव ने दो-दो विकेट चटकाए।
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने तूफानी अर्धशतक बनाकर टीम को जीत दिला दी। मंधाना 42 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 63 रन बनाकर अविजित रहीं। शेफाली वर्मा 16 और सब्बिनेनी मेघना 14 रन बनाकर आउट हुईं। भारत को अब अंतिम लीग मैच बारबडोज के खिलाफ खेलना है।
फोटो- सौजन्य गूगल