बेंगलुरु। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय हॉकी टीम पदक जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएगी। इसके लिए खिलाड़ियों ने बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र में कड़ी मेहनत की है।
शिविर में खिलाड़ियों की फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी सुरेंदर कुमार ने यहां मीडिया से कहा कि अच्छी फिटनेस ही हमारी जीत का मंत्र होगी। इसके अलावा हम मैच दर मैच अपनी रणनीति तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा खास ध्यान डिफेंस पर है। इसके अलावा खेल के अन्य पक्षों पर भी हमने काफी मजबूत तैयारी की है।
राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम को पूल बी में इंग्लैंड, कनाडा, वेल्स और घाना के साथ रखा गया है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 31 जुलाई को घाना से होगा। सुरेंदर ने कहा कि हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेंगे। विपक्षी टीम के हिसाब से ही हमारी रणनीति बनेगी। फिलहाल हमारा पूरा ध्यान घाना के खिलाफ मैच पर है। प्रतियोगिता में शामिल हर टीम स्वर्ण पदक हासिल करने के लिहाज से ही मैदान में उतरेगी। ऐसे में जरा सी भी चूक ठीक नहीं होगी।
सुरेंदर ने कहा कि हम अपनी विपक्षी टीमों के प्राप्त वीडियो फुटेज काफी बारीकी से देख रहे हैं। उनकी खूबियों और कमजोरियों का आकलन किया जा रहा है। राष्ट्रमंडल खेलों में हमारे लिए कोई भी मैच आसान नहीं होगा।
फोटो- सौजन्य गूगल