बर्मिंघम। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार का दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा। महिला टीम ने लॉन बॉल और पुरुष टीम ने टेबल टेनिस में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। भारतीय महिलाओं ने लॉन बॉल के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया। पुरुष टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर को 3-1 हराकर देशवासियों को गौरव का अनुभव कराया।
लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, पिंकी और नयनमोनी सैकिया की चौकड़ी ने भारत को राष्ट्रमंडल खेलों में इस स्पर्धा में पहली बार स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 17-10 के अंतर से पराजित किया।

टेबल टेनिस में भारत के स्टार खिलाड़ी अचंता शरत कमल हालांकि एकल में अपना मैच हार गए, लेकिन हरमीत देसाई और एस गुणशेखरन ने अपने एकल मैच जीत लिए। इसके पहले युगल में देसाई और गुणशेखरन की जोड़ी ने जीत हासिल की थी। इस तरह दूसरा युगल मैच कराने की जरूरत नहीं पड़ी और भारत ने मैच 3-1 से जीतकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। भारतीय टीम इसके पहले 2006 और 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस का स्वर्ण पदक जीत चुकी है।
भारतीय टीमों ने मैच की शुरुआत से ही काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंततक प्रतिद्वंद्वियों को उभरने का मौका नहीं दिया। भारतीय प्रशंसकों ने टीम का लगातार हौसला बढ़ाया।