ब्रिस्बेन। भारत और पाकिस्तान की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज काफी समय से बंद है। ये दोनों टीमें अब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में ही आमने-सामने होती हैं। शायद यही वजह है कि राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार शामिल महिला टी-20 स्पर्धा में भारत और पाकिस्तान की टीमों के मुकाबले के लिए दर्शकों में काफी रोमांच है। वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ब्रिस्बेन राष्ट्रमंडल खेलों के सीईओ ने इयान रीड ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि विदेशी और स्थानीय खेलप्रेमियों में राष्ट्रमंडल खेलों के प्रति काफी उत्साह है। यही वजह है कि अबतक इसके लिए 1.2 मिलियन टिकट बिक चुके हैं। राष्ट्रमंडल खेल 28 जुलाई से शुरू होंगे और भारत-पाकिस्तान की महिला टीमों का पहला टी-20 मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा। रीड ने कहा कि खेलों की तारीख पास आने तक हमें उम्मीद है कि काफी संख्या में लोग टिकट खरीदेंगे।