ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाथ में आया मैच भारत ने गंवा दिया
बर्मिंघम। भारत की सीम गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों का उद्घाटन मैच थाली में परोसकर भारतीय डीम को दिया, लेकिन उनकी कमाई को बाकी गेंदबाज सहेज नहीं सकीं और हाथ में आया मैच गंवा दिया। एश्ले गार्डनर ने उलटफेर करते हुए अर्धशतक जमाकर अपनी टीम को तीन विकेट से शानदार जीत दिला दी।

भारत के 154 रन के स्कोर का पीछा करते हुए एक समय ऑस्ट्रेलिया ने आठवें ओवर में 49 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे। रेणुका ने लगातार चार ओवर करते हुए 18 रन खर्च करके चार विकेट ले लिए थे। इसके बाद बाकी सभी भारतीय गेंदबाज दिशाहीन और अनियंत्रित गेंदबाजी करती रहीं। पांच विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और ग्रेस हैरिस ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को सुरक्षित स्थिति में पहुंचा दिया। हैरिस ने 20 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 37 रन बनाए। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने उनका बेहतरीन कैच पकड़ा। छठा विकेट 100 रन पर गिरा। इसके बाद भी भारत के पास जीत का मौका था। 110 के योग पर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिर गया था। इसके बाद गार्डनर ने एलाना किंग (नाबाद 18) के साथ टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। इन दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई। गार्डनर ने नौ चौकों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए।
इसके पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों के अपे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट पर 154 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने भी तेज 48 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासन सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने चार विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ स्मृति मंधाना और शेफाली ने तेज शुरुआत की। हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी कुछ जल्दबाजी दिखाने में विकेट गंवा बैठीं। मंधाना ज्यादा ही आक्रामक रहीं। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी में 24 रन मंधाना के थे। उन्होंने पांच चौके लगाए। हालांकि इसी क्रम में वह डार्सी ब्राउन की ऑफस्टंप से काफी बाहर की गेंद को हिट करने में विकेटकीपर हीली को कैच दे बैठीं।
शेफाली काफी अच्छे स्ट्रोक खेल रही थीं। उन्होंने 48 रन की पारी में नौ चौके जड़े। तभी जोनासन की लेग स्टंप के बाहर की गेंद को स्वीप करने में चूकीं और गेंद उनके ग्लव्स से लगकर विकेटकीपर हीली के ग्लव्स में समा गई।
हरमन ने शुरुआत धीमी की, लेकिन एक बार रफ्तार पकड़ने के बाद मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 31 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। वह 52 रन बनाने के बाद 20वें ओवर में मेगन शूट की की पांचवीं गेंद पर बोल्ड हो गईं।