बर्मिंघम। राष्ट्रमंडल राष्ट्रमंडल खेलों की महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय महिलाओं ने स्वर्ण पदक का मैच तो हार लिया पर ऑस्ट्रेलिया को रुलाकर रख दिया। 162 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 150 रन बना सकी और नौ रन से स्वर्ण पदक से चूक गई।

अंतिम ओवर में भारत को 11 रन बनाने थे और उसके आठ विकेट गिर चुके थे। पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना। दूसरी गेंद पर भाटिया ने दो रन लेने की कोशिश की, लेकिन मेघना सिंह रन आउट हो गईं। अब चार गेंदों पर 10 रन बनाने थे। जोनासन की गेंद को रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में यस्तिका एलबीडब्ल्यू हो गईं और भारत यह मैच नौ रन से हार गया।
ऑस्ट्रेलिया के दिए 161 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। फार्म में चल रहीं स्मृति मंधाना सिर्फ छह रन बनाने के बाद 16 रन के योग पर आउट हो गईं। इसके बाद शेफाली वर्मा ने भी अपना विकेट गंवा दिया। वह सिर्फ 11 रन बना सकीं। भारत का दूसरा विकेट 22 रन पर गिरा। हरमन ने जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी कर भारत को जीत की राह पर डाल दिया था। इसी समय जेमिमा 33 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। उस समय भारत को जीत के लिए 33 गेंदों पर 44 रन बनाने की जरूरत थी। इसके बाद पूजा वस्त्रकार भी छक्का लगाने के प्रयास में कैच दे बैठीं। आखिरकार हरमन की शानदार पारी का भी अंत हो गया। उन्हें गार्डनर की गेंद पर विकेटकीपर हीली ने कैच किया। हरमन ने 43 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के की मदद से 64 रन बनाए। उस समय भारत को जीत के लिए 23 गेंद पर 42 रन बनाने थे।
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्ज ने पारी को संभाला और आठवें ओवर में स्कोर 50 के पार पहुंचाया। हरमन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 34 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा कर लिया।
इसके पहले उद्घाटक बल्लेबाज बेथ मूनी के अर्धशतक और मैग लैनिंग तथा ऐश्ले गार्डनर की उपयोगी पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 161 रन बनाए। भारत की फील्डिंग काफी अच्छी रही और क्षेत्ररक्षकों ने 15 से 20 रन बचाए। इसके अलावा उन्होंने बेहतरीन कैच भी पकड़े। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 180 से 190 रन तक जाता दिख रहा था।
भारत को पहली सफलता रेणुका ने एलिसा हीली को पगबाधा आउट करके दिलाई। अम्पायर ने पहले इसे नॉट आउट दिया था, लेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने साथी खिलाड़ियों से मशविरा कर रीव्यू लिया और इसमें हीली विकेट के ठीक सामने रेणुका की गेंद पर परास्त दिखाई दीं। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट तीसरे ओवर में नौ रन पर गिरा। पावर प्ले के छह ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 43 रन बनाए थे।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद बेथ मूनी और मैग लैनिंग ने दूसरे विकेटट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी की। बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाज थोड़ा अनियंत्रित हो गईं, जिसका ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भरपूर फायदा उठाया। हालांकि 11वें ओवर में राधा यादव ने अपनी ही गेंद पर लैनिंग को रनआउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। लैनिंग ने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 26 गेंदों में 36 रन बनाए। उन्होंने मूनी के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। भारतीय खिलाड़ियों की शानदार फील्डिंग ने बड़ा स्कोर बनने से रोक दिया। भारत के लिए रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने एक-एक सफलता हासिल की। राधा और दीप्ति ने शानदार फील्डिंग करते हुए असंभव से कैच लपककर चमत्कृत कर दिया।