बेंगलुरु। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बल्ले से असफल रहे ऋषभ पंत की क्षमता पर उठ रहे सवाल के बीच कोच राहुल द्रविड़ ने उनका बचाव किया है। द्रविड़ ने कहा कि पंत भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा हैं। पंत ने चार मैचों में सिर्फ 58 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 106.45 रहा।

पंत की आलोचना इन दिनों उनके बल्लेबाजी करने के तरीके पर हो रही है। खासकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खत्म हुई सीरीज के दौरान तीन बार पंत ने गेंद को शरीर के काफी दूर से हिट करके विकेट गंवाया।
पंत ने इस साल आईपीएल में 161.78 की स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाए थे। द्रविड़ ने कहा कि टीम की पंत से यही अपेक्षा है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करें। वह आक्रामक बल्लेबाज हैं और अहम स्थिति में तेजी से रन जुटा सकते हैं। द्रविड़ ने कहा कि जब आप किसी से ऐसी अपेक्षा रखते हैं तो फिर दो या तीन मैचों से उसकी क्षमता का आकलन नहीं किया जा सकता। द्रविड़ ने कहा कि पंत ने पिछले दो-तीन साल के दौरान अपने खेल में काफी सुधार किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ही अपनी लय हासिल कर लेंगे।
राहुल द्रविड़ ने कहा कि पंत जैसे खिलाड़ी कुछ मैचों में गलतियां कर सकते हैं, लेकिन वह टीम के बल्लेबाजी क्रम का अभिन्न हिस्सा हैं। हम जानते हैं कि उनके खेल में कितना दम है। उनका बाएं हाथ का बल्लेबाज होना टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वह फिलहाल अगले कुछ महीने हमारी योजना का हिस्सा रहेंगे।