वारसा। पूर्व विश्व चैंपियन भारत के विश्वनाथन आनंद सुपरबेट रैपिड ऐंड ब्लिट्ज पोलैंड शतरंज चैंपियनशिप में सोमवार को संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन जीत दर्ज की, लेकिन इस टूर्नामेंट में हुई उनकी पराजयों ने विजेता बनने के रास्ते रोक दिये हैं।
आनंद ने सोमवार को 27वें और फाइनल राउंड में पोलैंड के रैडस्लॉ वोजासेक के अलावा हंगरी के रिचर्ड रैपर्ट और यूक्रेन के किरिल शेवकेनको को पराजित किया। टूर्नामेंट में पोलैंड के जेन क्रिस्तोफ डूडा 24 प्वाइंट के साथ ओवरऑल विजेता घोषित किए गए। आनंद और लेवोन एरोनियन 23.5 अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। अमेरिका के ैबियानो कैरुएना 23 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
डूडा ने किरिल शेवकेनको के खिलाफ एक समय हारने की कगार पर थे, लेकिन अचानक एक चाल ने उन्हें बढ़त दे दी और वह विजेता हो गए। आनंद ने शनिवार को टूर्नामेंट के रैपिड सेक्शन में आसानी से जीत दर्ज की थी, जबकि एक राउंड होना शेष था। उन्होंने ब्लिट्ज कंपटीशन में तीन मैच जीते, चार ड्रॉ खेले और दो में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा।
फोटो- सौजन्य गूगल