स्टावेंजर (नार्वे)। पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद लगातार तीन जीत हासिल करने के बाद नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के क्लासिक वर्ग में चौथा मुकाबला सडन डेथ में हार गए। इसके बावजूद वह शीर्ष पर कायम हैं। उनके और मैग्नस कार्लसन के बराबर 8.5 अंक हैं।
चौथे दौर में आनंद का मुकाबला अमेरिका के वेसली सो से था। इनका मुकाबला 28 चालों के बाद ड्रॉ हो गया। इसके बाद सो ने आर्मागेडोन (सडनडेथ) में 46 चालों के बाद हरा दिया। आनंद इस प्रतियोगिता में अबतक फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लागरेव, बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव और चीन के हाओ वांग को हरा चुके हैं।
दूसरी ओर कार्लसन ने क्लासिकल मुकाबले में नीदरलैंड के अनीश गिरि को हराकर तीन अंक हासिल किए। प्नतियोगिता के अन्य मुकाबलों में अजरबैजान के शहरियार मामेदियारोव ने हाउ वांग को, तैमूर राजाबोव ने वाचियेर लागरेव को और टोपालोव ने नार्वे के आर्यन तारी को पराजित किया।
फोटो- सौजन्य गूगल